भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गाँव खो आए / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गए सपने शहर होने
          गाँव खो आए
 
बाँधकर जो ले गए थे
गाँठ में पहचान
हो गई वह स्वयं से ही
इस कदर अनजान
 
गए थे वे सूर्य लेने
         छाँव खो आए
 
साथ लेकर वे गए थे
एक नीली साँस
और लौटे साथ लेकर
एक धुँधली फाँस
 
दिये की लौ -
  रोशनी का ठाँव खो आए
 
जल बहुत गहरे
तटों से दूर
सभ्य हैं यों
छलों से भरपूर
 
वे गए थे द्वीप लेने
        नाव खो आए