भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गाँव खो आए / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
गए सपने शहर होने
गाँव खो आए
बाँधकर जो ले गए थे
गाँठ में पहचान
हो गई वह स्वयं से ही
इस कदर अनजान
गए थे वे सूर्य लेने
छाँव खो आए
साथ लेकर वे गए थे
एक नीली साँस
और लौटे साथ लेकर
एक धुँधली फाँस
दिये की लौ -
रोशनी का ठाँव खो आए
जल बहुत गहरे
तटों से दूर
सभ्य हैं यों
छलों से भरपूर
वे गए थे द्वीप लेने
नाव खो आए