भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गुण अपार मुख एक कहाँ लों कहिये / छीतस्वामी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गुण अपार मुख एक कहाँ लों कहिये ।
तजो साधन भजो नाम श्री यमुना जी को लाल गिरिधरन वर तबहि पैये ॥१॥
परम पुनीत प्रीति की रीति सब जानिके दृढकरि चरण कमल जु गहिये ।
छीतस्वामी गिरिधरन श्री विट्ठल, ऐसी निधि छांडि अब कहाँ जु जैये ॥२॥