भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गुलगुला / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गुलगुला जी, गुलगुला,
कहाँ चला जी गुलगुला?
मैं नानी के घर जाता हूँ,
झटपट-झटपट मैं जाता हूँ।
हटो-हटो जी, छोड़ो रस्ता,
हालत मेरी है खस्ता।
पहुँचूँगा जब नानी के घर,
झट चुम्मी लेंगी माथे पर,
बोलेंगी आ गुलगुला,
तू है प्यारा पुलपुला!
गुलगुला जी, गुलगुला
कहाँ चला जी गुलगुला?