भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गूँज / वास्को पोपा / सोमदत्त
Kavita Kosh से
ख़ाली कमरा गुर्राना शुरू करता है
मैं सिमट जाता हूँ अपनी चमड़ी में
छत शुरू करती है रिरियाना
एक हड्डी फेंक देता हूँ उसके लिए,
कोने ठुनकने लगते हैं
हर एक को फेंक देता हूँ एक हड्डी
भौंकने लगता है फ़र्श
उछाल देता हूँ एक हड्डी उसकी ओर भी
एक दीवार शुरू करती है भौंकना
उसे फेंकता हूँ हड्डी
फिर दूसरी और तीसरी और चौथी दीवारें
शुरू करती हैं भौंकना
मैं फेंकता जाता हूँ हड्डी हर एक के लिए
ख़ाली कमरा हुआ-हुआ करना शुरू करता है
और मैं
एक भी हड्डी के बिना ख़ाली
हो जाता हूँ सौगुनी गूँज
हु-हुआने की
फिर गूँज-गूँज
गूँज !
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सोमदत्त