भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गेंदे के फूल / देवेन्द्र कुमार
Kavita Kosh से
गेंदे के फूल खिले
खिले फूल गेंदे के ।
टूसे थे पात हुए
जन-जन के हाथ हुए
अपनी तो पूंजी है
इतनी-सी, ले-दे के ।
जो भी थे सह सवार
मौसम के खुशगवार
निकले बे पेंदे के ।