Last modified on 11 नवम्बर 2019, at 13:09

घण्टों-घण्टों / डोरिस कारेवा / तेजी ग्रोवर

मैं
घण्टों-घण्टों तक
सुनती हूँ

समुद्र के
एकमात्र वाक्य को,

अचरज करती हूँ
कैसे
लिखा जाए उसे ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : तेजी ग्रोवर