Last modified on 15 जनवरी 2009, at 11:56

घर -३ / नवनीत शर्मा


 

दरवाजे की सांकल पर

सूली चढ़ा है इंतजार

कौन है किसके पास

क्‍यारियों में हार गए फूल

जीत गई घास.