भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घाटी-घाटी / चन्द्रकुंवर बर्त्वाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कविता का एक अंश ही उपलब्ध है। शेष कविता आपके पास हो तो कृपया जोड़ दें या कविता कोश टीम को भेजें ।
 
कृषक जोतते खेतों को घाटी-घाटी में
कृषक नारियाँ गाती-गाती काट रही हैं
खेतों-खेतों की पीली शोभा तरू-तरू पर
रस संचित करते फल, बन-बन में चरती हैं
पशुओं की टोलियाँ, कूकते सुन्दर पंछी ।