भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घिरे होने के बावजूद / विनोद शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ लेना देना नहीं है जिनको मेरे दुखों से
और मतलब है मेरे उन सुखों से
जो मुझसे उन्हें भी मिलते हैं या फिर जिनकी
उन्हें मिलने की संभावना है

ऐसे लोगों से
(दोस्ती या रिश्तेदारी के नाम पर
घिरे होने के बावजूद)

खोजने के लिए जिन्दगी में सुख
और बटोरने के लिए कुछ खुशियां
की गई मेरी तमाम कोशिशों से
तो यही सिद्ध होता है
कि या तो मैं किसी गलतफहमी का शिकार हूं
या फिर जिन्दगी को हताशा के अंधकार से
उम्मीद की रोशनी तक, ले जाने वाला वो
घोर आशावादी नायक हूं
जो जानता है कि उसके आशावाद की नींव
स्थितियों के गत आकलन पर नहीं रखी गई।