भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चन्दा मामा चन्दा मामा / इन्द्रदेव भोला
Kavita Kosh से
चन्दा मामा चन्दा मामा
तुम कहां? तुम कहां ?
बादलों में गुप चुप
तुम कहां छुप जाते हो
नज़र न आते हो
हमें क्यों तरसाते हो?
चन्दा मामा चन्दा मामा
तुम्हें देखने को जी चाहता है
तुम निकल आते हो तो
चांदनी बिखर जाती है
सुहाना समां बधं जाता है
अद्भुत नज़ारा होता है ।