भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चली गई है कोई श्यामा / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
चली गई है कोई श्यामा,
आँख बचा कर, नदी नहा कर
काँप रहा है अब तक व्याकुल
- विकल नील जल ।