भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चले चलो / रामनरेश त्रिपाठी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(१)
आए और चले गए, कितने शिशिर वसंत।
राही! तेरी राह का, कहीं न आया अंत॥
कहीं न आया अंत, तुझे तो चलना ही है।
जीवन की यह आग, जलाकर जलना ही है॥
दम है साथी एक, यही नित आए जाए।
तू मत हिम्मत हार, समय कैसा भी आए॥
(२)
अपने दम को छोड़कर, कर न और की आस।
इस जीवन का एक ही, है रहस्य यह खास॥
है रहस्य यह खास, किसी से कभी न कहना।
धीरज रख चुपचाप, लक्ष्य पर चलते रहना॥
अपने में रह मस्त, देख मत जग के सपने।
वर्तमान में सदा, जागते रहना अपने॥