भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चले सितारे / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
एक स्वर्ण मछली-सी
उछली
नीली-नीली झील से
उठी कचहरी
चले सितारे
हारे हुए वकील-से
किसी हवा ने आकर
खिड़की खोल दी
धुएँ भरे कमरे में
हल्दी घोल दी
खिड़की का
केसरिया माथा
जीत गया कन्दील से
उठी कचहरी
चले सितारे
हारे हुए वकील-से