भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चल मुसाफिर / रोहित रूसिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चल मुसाफिर
राह ये
तेरे लिए है

बात करती है
अभी परछाइयों से
धूल पथ की
कह रही बस
चल पड़ो अब
छोड़ चिंता
पथ-अपथ की
राहतों की
चाह कब
तेरे लिए है

आँधियाँ, दुश्वारियाँ
नाराज़ सी
उल्टी हवाएँ
वक्त से
लड़ती हुयी
भिड़ती हुयी
संभावनाएँ
कुछ यही
हमराह बस
तेरे लिए है

चल मुसाफिर
राह ये
तेरे लिए है