भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चाहता हूँ दूर जाना / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी
Kavita Kosh से
चाहता हूँ दूर जाना।
चल चुका जितना, नहीं
उससे मुझे संतोष कुछ भी,
राह लंबी है, न उसमें
कोस या दो कोस कुछ भी।
चढ़ शिखर पर मृत्यु के, औ’
कूद जीवन-सिंधु में मैं
रत्न जो बिखरे पड़े हैं
चाहता हूँ ढूँढ लाना।
जन्म से ही मैं धरा की
गोद में हँसता रहा हूँ,
और जीवन में बसंती
फूल-सा खिलता रहा हूँ
मृत्यु की काली निशा में
एक मैं मिटकर अनेकों
तारकों-सा नील नभ में
चाहता हूँ मुस्कराना।