भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चींटी का सपना / श्रवण कुमार सेठ
Kavita Kosh से
चींटी बोली चलते चलते
थक जाते हैं पैर,
पंख अगर मेरे भी होते
उड़ कर करती सैर ।
कलकत्ता से उड़ती दिल्ली
दिल्ली से भोपाल
सपने सारे सच कर लेती
घूम घूम संसार।
आ के बैठ गई इक मक्खी
चींटी के सिरहाने
गहरी नींद से जागी चींटी
सपने उड़े सुहाने।