भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चीनी माल / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

बिल्लीजी ने ऑन लाइन सौ,
बड़े-बड़े चूहे मंगवाए।
डिब्बा खोला तो सब चूहे,
नकली, बने रबर के पाये।

हुई शिकायत तो मालिक ने,
कहा मॉल है चीनी मेडम,
नहीं मॉल की है गारंटी,
इसमें क्या कर सकते हैं हम।