भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चुनौती / हरिओम राजोरिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ का कुछ हो रहा है इन दिनों
बाहर सड़क पर निकलने की सोचता हूँ
पर मजबूर करके ठेल दिया जाता हूँ
हुड़दंगियों के धार्मिक जुलूस में
सपने में ग्यारह महीने की एक लड़की की
आग से झुलसी लाश देखता हूँ
और नींद से जाग जाता हूँ
फिर रात भर आँख नहीं लगती
कभी दाँत मिसमिसाता आंशिक तोतला
ग़ुस्सेल दढ़ियल एक मन्त्री
सपने में आकर धमकाता है —
मेरे उल्लेखित कथन से कैसे हटाए तुमने
दो अल्पविराम
मैं तुम्हें छोड़ूँगा नहीं  !

 किवाड़ की झिरी से
 एक परचा सरका जाता है कोई
 कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करो !
 सोच में पड़ जाता हूँ
 कि क्यों वह आदमी भीड़ के हाथों
 मारा गया चलती सड़क पर
 संरक्षित पशु का मांस रखने के सन्देह में
 उसका उत्तर मुझे भीड़ से ही मिलता है
 कि अब आपका मरना या ज़िन्दा रहना
 धर्मान्ध, टुच्चे, झूठे और कुपढ़
 कुछ इच्छाचारियों की इच्छा पर निर्भर है
 
कुछ का कुछ हो रहा है इन दिनों
मैं घण्टों कुर्सी पर बैठा रहता हूँ अकेला
बैठे-बैठे ही आँख लग लाती है
हुँकारती हिंसक भीड़ की आवाज़ें सुनता हूँ
सुनता क्या हूँ कि
वे फिर किसी को मारने जा रहे हैं
हथियार लहराते उन्मादी जयकारा करते
" गोली मारो सालों को ...'
का नारा देते हुए गुज़र रहे हैं गली से

पता नहीं क्या हो रहा है इन दिनों
मोहन का कुछ नहीं बिगाड़ पाएँगे वे
क्योंकि वह
लम्बा तिलक लगाकर कार्यालय जाता है
मुझे डर है कि वे मुझसे
मेरी नागरिकता का हिसाब माँगेंगे
जात देखकर थोड़ा नरम पड़ सकते हैं
पर बाल बच्चेदार होने का डर ज़रूर दिखाएँगे
वही डरावना क़िस्सा फिर सुनाएँगे कि कैसे
एक कवि की दाँए हाथ की पाँचों उंगलियों पर
उन्होंने सरेआम चाकू फेर दिया था
वे फिर पूछेंगे —
"तुलसीदास के सामने तुम्हारी औकात क्या है" ?
कविता की पाँच सौ साल पुरानी
काव्य-यात्रा को समझे बगैर
वे देंगे मेरे कवि होने को चुनौती ।