भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चूड़ी खनकी बुझ गया दिया / प्रमोद तिवारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चूड़ी खनकी
बुझ गया दिया
तुमसे मेरा पहला परिचय
इस तरह हुआ

नयनों से झाँके आमंत्रण
अधरों पर वंशी हुई मुखर
सन्दली देह की
पुस्तक के
पढ़ लिये पृष्ठ
भीतर-भीतर
मदिरा छलकी
अखियाँ-अखियाँ

प्यासे क्षण का
संत्रास भोग
शबनम में
सागर नहा गया
साँसों में उगी रातरानी
सूना कमरा
महमहा गया
बिजली चमकी
जब तुम्हें छुआ

द्वारे पर वन्दनवार सजे
आँगन में गूँजी शहनाई
नदिया को
सागर की बांहों
में घिरना
सो घिर आईं
पायल बहकी
बहके बिछुआ