बिल्ली आँखें मींचे बैठी,
होंठ जरा से भींचे बैठी,
दुबली-सी वह पीछे बैठी,
साँस मजे़ से खींचे बैठी,
पर चूहा सब जान गया है,
दुश्मन को पहचान गया है,
चाल नई है मान गया है,
कुत्ते से वह जाकर बोला-
फाटक पर सोया है भोला,
दरवाजा थोड़ा-सा खोला,
अब बिल्ली पर कुत्ता झपटे,
या कुत्ते से बिल्ली निपटे,
बिल्ली गुपचुप नीचे बैठी,
चूहे ने निज मूँछें ऐंठी।