चेहरा तुम्हारा / भारत भूषण अग्रवाल

अब नहीं दिखता है चेहरा तुम्हारा !
सुन्दर वे सुधियाँ मैं सारी जगा चुका,
पर इस पर बैठा है
बड़ा कड़ा पहरा तुम्हारा ।

डूब गई सुधि,
तो उसकी चेतना भी डूब जाए
ओ--रे मन !
प्यार कब बनेगा इतना गहरा तुम्हारा ?

रचनाकाल : 08 अप्रैल 1966

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.