भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जन्मदिन और मैं / नासिर अहमद सिकंदर
Kavita Kosh से
सोलह अक्टूबर इकसठ को जन्मा
दो हजार तीन में
बयालिस का
इतने साल बाद
ईमानदारी से सोचा
क्या वाकई
इतनी उम्र जिया
रिश्तों से कटते
लगातार
मरते समाज में ।