जब यह दीप थके तब आना / महादेवी वर्मा

जब यह दीप थके तब आना

यह चंचल सपने भोले हैं,
दृगजल पर पाले मैंने मृदु,
पलकों पर तोले हैं
दे सौरभ से पंख इन्हें सब नयनों में पहुँचाना

साधें करुणा-अंक ढलीं हैं,
सांध्य गगन सी रंगमयी पर
पावस की सजला बदली हैं,
विद्युत के दे चरण इन्हें उर-उर की राह बताना

यह उड़ते क्षण पुलक भरे हैं,
सुधि से सुरभित स्नेह-धुले,
ज्वाला के चुम्बन से निखरे हैं,
दे तारों के प्राण इन्हीं से सूने श्वास बसाना!

यह स्पंदन हैं अंक व्यथा के
चिर उज्ज्वल अक्षर जीवन की,
बिखरी विस्मृत क्षार-कथा के,
कण का चल इतिहास इन्हीं से लिख-लिख अजर बनाना

लौ ने वर्ती को जाना है,
वर्ती ने यह स्नेह, स्नेह ने
रज का अंचल पहचाना है,
चिर बन्धन में बांध इन्हें घुलने का वर दे जाना!

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.