भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब वफ़ा का चराग़ जलता है / ईश्वरदत्त अंजुम
Kavita Kosh से
जब वफ़ा का चराग़ जलता है
प्यार हर सू फ़ज़ा में पलता है
पैर इंसान का जब फिसलता है
कारे-दरिया में जा निकलता है
रौंद देता है ये जहां उसको
गिरने वाला कहां सम्भलता है
ज़िंदा रहने के फ़न से है वाकिफ़
वक़्त के साथ जो बदलता है
जो पुजारी है नफ़रतों का मगर
परचमे-अम्न ले के चलता है
लोग करते थे कल सलाम जिसे
आज वो सर झुका के चलता है
चल तो निकले हैं देखना है मगर
रास्ता किस जगह निकलता है
पा ही लेता है अपनी मंज़िल को
बांध कर क़स्द जो निकलता है
हर परस्तिश के वो बशर क़ाबिल
रुख़ हवाओं के जो बदलता है