भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब हम छोटे थे / रश्मि विभा त्रिपाठी
Kavita Kosh से
मैंने
बहुत लोगों से सुना है
कि जब हम छोटे थे
बारिश होती थी
तो
पूरी छत टपकती थी
हम बाल्टी, भगोने लगाते थे
पंलंग के नीचे रात बिताते थे
सो नहीं पाते थे
बचपन को बहुत दूर
छोड़ देने के बाद
आज
मेरे सर पर जो
छत थी,
वो छत टूट गई है
जाने कहाँ से
उफनते चले आ रहे हैं
बरसाती नाले
लबालब
बाल्टियों में ये तूफान समाने वाला नहीं है
काश!
मैं एक छोटी बच्ची होती
तो
एक कागज की नाव बनाकर
उसपर बैठकरके
उस पार निकल जाती
या फिर मेरे बड़े होने तक
छत न टूटती।