भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जल तुम / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
नभ से गिर लो
तल से निकलो
हेत साधलो थल से
अंतस ठर लो मरुथल का
निर्मल हो काया
ताल भरा हो
मन हरा हो
थार फाड़ कर
निकले अंकुर
आलिंगन में कुछ
ऎसा कर दो
जल तुम
मरुधर से
गठबंधन कर लो!