भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़िन्दगी भार है / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिंदगी भार है
खार ही खार है॥

मोह की कल्पना
तप्त अंगार है॥

कष्टमय विश्व में
प्यार ही सार है॥

इस जगत का सखे
प्रेम आधार है॥

कर प्रकृति जो रही
मूक अभिसार है॥

जो दिया ईश ने
ये वह उपहार है॥

व्याप्त ब्रह्मांड में
प्यार ही प्यार है॥