भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़ुल्फ़ को लहराने दो / अनुराधा ओस
Kavita Kosh से
ज़ुल्फ़ को लहराने दो
जमाना तो कुछ भी
कहता ही रहेगा
कैद करने की भूल न करना इन्हें
देख लो जी भरकर
अपने हिस्से के आसमान को
वहीं कहीं बैठकर
उंगलियों में लगा लो नेलपॉलिश
जो घिस कर
बदरंग हो गयी है
अपने आंखों को
जी भरकर देख लो
जिनमे सपने मुरझाने लगे हैं
अपने पैरों को थिरकने दो
संगीत की धुन पर
नाप लो पूरी धरती
देख लो वह हर जगह
जहाँ जाना वर्जित है
बरेली की बर्फी की तरह
तुम भी पूछ सकती हो
सवाल
तुम भी पूछ लो
वर्जिन हो क्या तुम?