भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जादू है कविता / राजेश जोशी
Kavita Kosh से
जादू है
जादू है
जादू है कविता
जो है
जो जैसा है
तुरत-फुरत
पलक झपकते
सब-कुछ की शक्ल
बदल डालने की ललक
जादू।
जादू
खाली टोकरी से
निकलता है
कबूतर
गुटर गुँऽऽ करता
भरता है
लम्बी-लम्बी
उड़ान।