भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जाने दे अब यार विजय / विजय वाते

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जाने दे अब यार विजय,
चालें है दो चार विजय

हर पल आग बरसती है
सूरज थानेदार विजय

तेरा गम तेरा ही है,
बाकी भागीदार विजय

दिन भर हँसता रहता है,
तू कितना लाचार विजय

बोझ बहुत है ढाँढस में,
वापस कर साभार विजय

एक अकेला तू ही नहीं है,
दुखिया सब संसार विजय