भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जाने ये कैसे रिश्ते हैं / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जाने ये कैसे रिश्ते हैं जाने ये कैसे नाते हैं।
जो नहीं किसी से कह पाते वह हम तुमसे कह जाते हैं।

तुम कभी हक़ीक़त लगते हो
तुम कभी लगो सपने जैसे।
तुम कभी पराये लगते हो
तुम कभी लगो अपने जैसे।
पर तुम अपनों से बढ़कर हो हम सच-सच तुम्हें बताते हैं।
जो नहीं किसी से कह पाते वह हम तुमसे कह जाते हैं।

तुम कभी तृप्ति लगते हमको
तुम कभी प्यास लगते हमको।
तुम कभी दूर लगते हमको
तुम कभी पास लगते हमको।
पर आँख बंद कर देखें तो नज़दीक हमेशा पाते हैं।
जो नहीं किसी से कह पाते वह हम तुमसे कह जाते हैं।

तुम बसे हमारी धड़कन में
तुम बसे हमारी साँसों में।
तुम हमें हौसला देते हो
तुम रहते हो विश्वासों में।
जितना तुम भाते हो शायद उतना हम तुमको भाते हैं।
जो नहीं किसी से कह पाते वह हम तुमसे कह जाते हैं।