भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जामफल / त्रिलोचन
Kavita Kosh से
लो होशंगाबाद...जाम फल लेना चखना
स्वाद सुगंधित और माखनी, ज़्यादा रखना
घर के लिए, 'और कितना दूँ' फेरीवाला
कहता है, 'अमरूद इलाहाबादी लाला
कहीं न पाओगे, पैसा दो और माल लो,
ढीलापन मत करो, साँस से उसे टाल दो।
गाड़ी सीटी दे कर आगे बढ़ी। जाम फल
मिट्टी से प्रभाव लेता है, सत्य है अटल।
3.11.2002