भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जा रहा नाविक अकेला / शिवदेव शर्मा 'पथिक'
Kavita Kosh से
बह रही है ज़िन्दगी की नाव
सागर की लहर पर
जा रहा नाविक अकेला
ज्वार की बांहें पकड़कर;
दूर है खोया किनारा
आँख लहरों पर थमी है
दांव पर जीवन लगा दे
जो-वही तो आदमी है
वह लहर पथ का बटोही
नाव लेकर जा रहा है
आ रहा तूफ़ान सीना
खोलकर वह गा रहा है
मस्त नैया का खेवैया,
चांदनी का पाल धर-धर
जा रहा नाविक अकेला,
ज्वार की बाँहें पकड़कर!
काल का निस्सीम सागर,
आस की पतवार कोमल
प्यास का आधार केवल
नयन का नमकीन-सा जल
साधना को तृप्ति मिलती है
भंवर में खेलने से
पार जाता है मुसाफ़िर
नित लहर को झेलने से
चेतना का रूप गढती है
लहर अल्हड़ छहरकर
जा रहा नाविक अकेला,
ज्वार की बांहें पकड़कर!