भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जिन्हें लौटना हो, वे लौट जाएँ / शिवराम
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
जिन्हें लौटना हो, वे लौट जाएँ
जिन्हें चलना हो, चलें साथ
जिनके ख़्वाबों में हो रंगीनियां
जो चले आए थे शौक-शौक में
लौट जाएँ वे
वे ही चलें साथ
जिनकी दृष्टि में हो मंज़िलें
जिन्हें सफ़र से हो इश्क़
जिन्हें चलना हो वे चलें हमारे साथ
जिन्हें लौटना हो, वे लौट जाएँ