भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जिससे भी दूरी रक्खी है / नफ़ीस परवेज़
Kavita Kosh से
जिससे भी दूरी रक्खी है
दिल से नज़दीकी रक्खी है
सारी उम्र गुज़ारी यूँ ही
यूँ ही दुन्या जी रक्खी है
दिल का हाल लिखा था जिसमें
अब तक वह चिठ्ठी रक्खी है
जो तस्वीर बनी थी दिल में
अब भी वैसी ही रक्खी है
ज़्यादातर तो पी ली हमने
बस थोड़ी बाक़ी रक्खी है
अपनी फ़नकारी का हासिल
टूटी इक कुर्सी रक्खी है
चाबी के गुच्छे में ही तो
ताले की चाबी रक्खी है
इक दिन तो जाना ही होगा
हमने तैयारी रक्खी है