भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीने का या मरने का / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीने का या मरने का।
ढंग अलग हो करने का।

सबका मूल्य बढ़ा लेकिन,
भाव गिरा है धरने का।

मुर्दों को सबसे ज़्यादा,
डर लगता है मरने का।

सिर्फ़ वोट देने भर से,
कुछ भी नहीं सुधरने का।

गिरने दो उसको ‘सज्जन’,
गिरना गुण है झरने का।