भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीवन का बधाई-गीत / प्रज्ञा रावत
Kavita Kosh से
इन दिनों में सीख रही हूँ
सूखती जाती बंजर ज़मीनों में
बीज बोना
देख रही हूँ बेटों की आँखों में
उभरते रंगीन सपने
और जी रही हूँ
अपना लड़कपन
अभी-अभी बनीं माँ और उसकी
नन्हीं धानी की महक से
भर दिया है घर का आँगन
और सुबह से शाम तक गाती
रहती हूँ बधाए
‘टेरो टेरो नाइन बिटिया
नगर बुलउआ देओ।’
अभी कभी ही मैं छिपने
लगी हूँ कहीं
बड़े होते बेटे की
नई-नई उगती दाढ़ी में
अभी-अभी ही मैंने बना दिया है
सारे आँसुओं का एक इन्द्रधनुष
और टाँग आई हूँ उसे
घर की देहरी पर।