जीवन बीमा विज्ञापन का झाड़ूदार / लाल्टू
अस्सी के दशक के आखिरी सालों में अक्सर ई पी डब्ल्यू में एल आई सी का विज्ञापन आता था, जिसमें एक हट्टाृकट्टा सफाई कर्मचारी हाथों में झाड़ू लिए खड़ा होता था। उस तस्वीर में कुछ था, जो भूलता नहीं है।
हाथों में झाड़ू
नंगे पैरों पर
टेढ़ी उँगलियाँ
फटी बनियान से ढके
सीने के घुँघराले बाल
टाँगों को नंगी करती
मुड़ी पतलून
तना चेहरा
आँखें तुम्हारी
इस दूरी से भी
लाल दिखती हैं
सूरज की आँखें भी
ऐसी लाल होती हैं
जब वह सोकर उठता है
तुम्हारी आँखों में
दिखती है उदारता
दुःख जम गया है
खून बन
बहना चाहता है
बौखलाये सूरज सा
आशा है
जीवन की तुममें
तुम्हीं में।
(1989)
लीजिए, अब इसी कविता का अँग्रेज़ी में अनुवाद पढ़िए
Laltu
The Cleaner in the LIC Ad
Broom in your hands
Twisted toes on your naked feet
Curly hair on the chest
covered by a torn undershirt
Rolled trousers exposing your legs
A face upright
Even from this afar
Your eyes appear red
The sun has red eyes like yours
When it wakes up after a sleep
Kindness pours from your eyes
Sorrow has thickened
As blood
It is about to flow
Like a rattled sun
Hope radiates
Hope for life emanates from you
From you alone.