भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जी करता है / सुनीता जैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जी करता है,
क्या कभी
तुम्हारा भी?

पेड़ों के नीचे
फिर टाट बिछे,
मास्टर जी कुर्सी पर
बैठे हों
और स्लेट पर
एक दूनी दो
दो दूनी चार
लिख-लिख के
रटते हों

कौए की जब
बींठ गिरे तो
पीछे उसके
भगते हों

भूल गए यदि कभी पाठ तो
कनखी-कनखी
तकते हों

मिली अगर
‘शाबाश’ पीठ पर
गुब्बारे-सा
फूल गए दिखते हों

जी करता है!