भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
टीवी में क्या जादू है / प्रकाश मनु
Kavita Kosh से
मम्मी-मम्मी, जरा बताओ
टीवी में क्या जादू है?
इसमें कैसे छिपे हुए हैं
शेर, बघर्रे, हाथी दादा?
इतनी नदियाँ, इतने पर्वत
और लोग इतने है ज्यादा।
कैसे छोटे से डिब्बे में
छिपकर सारे रहते हैं?
कभी-कभी आते परदे पर
झलक दिखाकर छिपते हैं।
जादू अजब-अनोखा है
या आँखों का धोखा है?
मम्मी-मम्मी, सच बतलाओ
क्या टीवी में जादू है?