भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टुकड़ो में जीवन / मनीषा जैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पारे जैसे इस समय में
जीना है टुकड़ों में
मरना है टुकड़ों में

जीवन का मोल चुकाते हैं
टुकड़ों में
प्रेम भी हो गया है
टुकड़ों में

पर अब
टुकड़ों को जोड़कर
बनानी है एक
जीवन की मुक़मल तस्वीर
बच्चा बनाता हो जैसे
कोई एक पज़ल।