भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टूटने की गूँज में / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नहीं, अब कच्चा नहीं,
पकने लगा है हरा
भूरेपन की ओर बढ़ता हुआ....

एक दिन झर जाऊँगा चुपचाप।

कभी जंगल में भटकता पाँव कोई
पड़ेगा मुझ पर
मेरे टूटने की गूँज में
पहचानता खुद को।

(1983)