भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ठण्डी कविता / अमित कल्ला

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितना
जानो
अपने आपको

जितना
लोग जानते
फिर भी नहीं
बोलते
वहीं राह चलते

कविता
जानती भी
बोलती भी है

शायद कोयल
कविता ही
गर्म दोपहर में
ठण्डी कविता।