भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तन जो मेरा पानी-पानी / सुनीता जैन
Kavita Kosh से
तन जो मेरा पानी-पानी
हो जाता था तुम से सारा
रंग पलास-सी उसके भीतर
धधका करती नित-नित ज्वाला
आज हुआ ज्यों खाई जिसमें
घायल जन्तु, घुप्प अँधियारा
तेरी माया तेरा साया
कृष्णा, तेरे संग बिहाया
तन जो मेरा पानी-पानी
हो जाता था तुम से सारा