भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तरंग / रतन सिंह ढिल्लों
Kavita Kosh से
ख़त्म नहीं होता
कभी भी तरंग का सफ़र
बाहर की तरफ़ फैलती है
लौट आती है फिर केंद्र की ओर
अपने ही संगीत संग
नाचती और गाती
रहती है तरंग ।
कब ख़त्म होगा
तरंग का यह सफ़र ।
मूल पंजाबी से अनुवाद : अर्जुन निराला