भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तितली-तितली झटपट आ जा / प्रकाश मनु
Kavita Kosh से
तितली-तितली, झटपट आ जा
अपने सारे रंग दिखा जा,
मुझको भी उडऩा सिखला जा
खुश रहने का राज बता जा!