भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुझे बदनाम करने पर तुली है / मज़हर इमाम
Kavita Kosh से
तुझे बदनाम करने पर तुली है
गली हर राह-रौ को टोकती है
मिरा क़िस्सा मगर तुझ से तही से
तिरी बातों में क्या शइस्तगी है
सुकूत-ए-दश्त बे-ख़्वाबी में पहरों
सदा-ए-बरबत-ए-शब गूँजती है
वही तक है खंडर की आख़िरी हद
जहाँ तक चाँदनी फैली हुई है
मिरी तख़्ईल के अफ़्सुर्दा लब पर
वो अपने होंट रख कर सो गई है