भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुमने शायद कहीं सुना होगा / मधुप मोहता
Kavita Kosh से
तुमने शायद कहीं सुना होगा
मैं ज़मीं और तू आसमां होगा
हम पतंगों की तरह उड़ते हैं
ये तू नहीं है मेरा गुमां होगा
तेरा किरदार मेंरा सच तो नहीं
मेरे ख्वाबों का आशियाँ होगा
रात आने को है, ज़रा सो लें
दिल भी दिल है, ये ब़ेइमां होगा
ये रास्ता तेरे घर की ओर जाता है
चलो चलें, शायद मेरा मकां होगा
गैरमुमकिन, तुझे छुपा लूँ अब
इश्क है, इश्क तो बयाँ होगा