भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हें चुनकर / रणजीत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हें चुन कर मैंने
अपने बच्चों के भावी स्वभाव को चुना
तुम्हारे कारण
छोटे-मोटे अपराध माफ कर देंगे मेरे बच्चे
अपने साथियों से
थोड़ा-सा झूठ बोलने को
बुरा नहीं समझेंगे वे
किसी की कड़वी बात भी
सह लेंगे यह सोच कर
कि शायद यह आदमी
कभी हमारे कुछ काम आये
तुम्हें चुनकर
मैंने अपने बच्चों में दुनियादारी चुनी
अपने जैसे ही स्वभाव की कोई चुनी होती अगर
तो हर एक से उलझते रहते मेरे बच्चे
व्यवस्था के विरुद्ध झगड़ते ही रहते
हरदम मेरी तरह
उसूलों के नाम पर जलते-उबलते रहते
तुम्हें चुन कर मैंने घर की शांति चुनी
उनके लिए अच्छी नौकरियां चुनीं
सुखी गृहस्थ जीवन चुना
तुम्हें चुन कर मैंने
अपने बच्चों का सुखी भविष्य चुना।