भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम आती हो / अशोक शाह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम आती हो
जल उठता है शाम का दिया
दिन होने की ज़रूरत नहीं होती

मेरा वश चले तो
सूरज को रख दूँ किसी ताखे पर
और भूल जाऊँ हमेशा के लिए
ताकि झाड़-पोंछ कर रोज़ तुम्हें
उसे बाहर निकालने की ज़रूरत न पड़े